-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने किया कमाल, क्या होगी टीम इंडिया में एंट्री
IND A vs AUS A: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए (Australia-A) के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल( Dhruv Jurel)ने भारत-ए को पहली पारी में 161 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ध्रुव जुरैल के अलावा बाकी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। जुरेल ने 186 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली। जुरेल ने अपनी पारी में छह बाउंड्री और दो छक्के लगाकर भारत-ए (India-A)की टीम को शीर्ष क्रम में फ्लॉप होने के बाद टीम की जीत की आस को फिर से जिंदा किया। बता दें कि बीसीसीआई ने जुरेल और केएल राहुल को इंडिया-ए टीम में शामिल किया क्योंकि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के टेस्ट मैच से पहले कुछ मैच अभ्यास करना चाहता था। ध्रुव ने बल्ले से शानदार पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) बल्ले से फ्लॉप रहे।
ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया (Team India) संकट में थी। टॉप आर्डर ध्वस्त हो चुका था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंन सूझबूझ से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसी के बाद संभावना बन रही है कि वे पहला टेस्ट खेल सकते हैं। ऐसा नहीं है कि ध्रुव जुरेल आएंगे तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर बैठना पड़ेगा। दरअसल माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग करने आ सकते हैं, ऐसे में ध्रुव जुरेल नंबर 6 पर खेलने आ सकते हैं। यानी की सरफराज खान को हो सकता है कि बाहर बैठना पड़े। वैसे भी सरफराज खान के साथ ये होता ही आया है और फिर हो जाएगा तो कौन सी नई बात होगी। ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए हैं। उनके नाम एक अर्धशतक है। खास बात ये है कि उनका औसत 63.33 का है और वे 53.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क