-
Advertisement
बिजली की तारें टूटकर नाले में गिरी, पानी में करंट आने से चार बकरियों की मौत, आठ बही
भरमौर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दूर-दराज के जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Bharmour) की प्रीणा पंचायत में भारी-बारिश के बीच बिजली की तारें (Electric wires) टूटकर नालें में जा गिरी, जिससे बहते हुए पानी में करंट (Current) फैल गया। इसी दौरान नाले को पवार कर रही चार बकरियां करंट की चपेट में आने से मर गई तथा आठ नालें में बह गई। हालांकि,एक भेडपालक करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया है,उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हादसा शनिवार देर शाम का बताया जा रहा हे। बाद में भेड़पालक ने घटना की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी। उसके बाद देर रात तक लोगों ने लापता पशुधन की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
ये भी पढ़ेः Una : अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी Car, एक की मौत, एक घायल
प्रीणा पंचायत के प्रधान हेमराज (Hemraj) ने बताया कि शनिवार देर शाम भारी बारिश होने के कारण तारें नाले में गिरी थीं। जिस कारण चार बकरियां करंट से मर गईं तथा आठ नाले में बह गई। इस बारे में राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है, ताकि पीडि़त को मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह भेड़पालक धनु राम निवासी प्रीणा अपनी बकरियों को धार में चराने के लिए गया हुआ था,वहां से वापसी पर नाले को पार करते हुए चार बकरियां करंट की चपेट में आ गईं। रात में ही बिजली विभाग (Electrcity department) को सूचना देकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बंद करवाया। रविवार सुबह बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने मौके पर आकर तारों को व्यवस्थित करने का कार्य शुरू किया।