-
Advertisement
#Ghajipur_Border : PM ने कहा था मेरे और किसानों के बीच एक Call की दूरी, राकेश टिकैत ने कहा-सरकार नंबर बताए
नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में जारी किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) 69वें दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अभी भी मसले का हल नहीं हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुछ दिन पहले ही सर्वदलीय बैठक में कहा था कि उनके और किसानों के बीच महज एक फोन कॉल (Phone Call) की दूरी है। अब इस पर एक बार फिर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने जवाब दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार वो नंबर (Number) बता दे। राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर (Ghajipur Border) पर धरना दे रहे हैं। आज गाजीपुर बॉर्डर पर सरकार द्वारा किसानों (Farmers) को रोकने की कोशिशों की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। राकेश टिकैत ने भी आज बॉर्डर पर कंटीले तारों के पास ही खाना खाया।
यह भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
आज आदिवासी मीना समाज राजस्थान द्वारा गांव- शीमला , मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान मैं किसान पंचायत कर जो समर्थन दिया गया उसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा @OfficialBKU @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/ARvqaja9xr
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 1, 2021
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। आने वाले समय में रोटी इसी तरह कैद हो जाएगी। सरकार को घेरते हुए टिकैत ने कहा कि हम किसान हैं कोई अपराधी नहीं जो इस तरह पुलिस की ओर से किलेबंदी की जा रही है। उधर, शिव सेना नेता
संजय राउत भी आज यूपी गेट पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। दरअसल किसान आंदोलन में किसान राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ मंच साझा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जो भी नेता आता है वो मंच के नीचे से ही लोगों के साथ अपनी बात रखता है।