-
Advertisement
![father slapped and angry son left the house in una](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/police-1.jpg)
पिता ने मारा थप्पड़ तो नाराज बेटे ने छोड़ा घर, पुलिस से लगाई तलाश करने की गुहार
ऊना। जिला के उपमंडल अंब के तहत कैलाश नगर नकड़ोह में पिता के थप्पड़ मारने से नाराज होकर बेटा घर से लापता हो गया है। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें- छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था शिक्षक, मामला सामने आया तो हुआ फरार
शिकायतकर्ता पिता विक्का राम का कहना है कि छोटे बेटे सोहन सिंह से उसकी सात सितंबर को घर छोटी सी कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते उसने बेटे को एक थप्पड़ मार दिया। इसी बात पर नाराज हो कर वह घर से कहीं चला गया और वापस नहीं आया। घटना के बाद उसने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और जान पहचान वाले लोगों से अपने बेटे के बारे में पता किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। शिकायतकर्ता पिता का कहना है कि उसके बेटे ने इसी वर्ष जमा दो की परीक्षा भी उतीर्ण की है। वह पढ़ने में काफी होशियार है। पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई है। उधर, थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने कहा है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।