-
Advertisement
Foundation Stone | CM Sukhu | Himachal Niketan |
नई दिल्ली। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दिल्ली के द्वारका में सेक्टर 19 स्थित राज्य अतिथि गृह हिमाचल निकेतन का शिलान्यास किया। इस पांच मंजिला भवन को बनाने का मकसद देश की राजधानी में पढ़ाई कर रहे छात्रों को ठहरने की सुविधा प्रदान करना भी है। इस भवन के निर्माण पर 18.70 करोड़ की लागत आएगी। सीएम सुक्खू ने दो साल के भीतर हिमाचल निकेतन बनाने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल निकेतन में 2 वीआईपी सैटए 40 सामान्य कमरों को मिलाकर कुल 81 कमरों का निर्माण किया जाना है। भवन के धरातल में 53 गाड़ियों और 87 दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी।