-
Advertisement
अवैध लकड़ी से लदी चार गाड़ियां पकड़ी, लोगों की शिकायत पर जागा विभाग
Four vehicles loaded with illegal wood seized:फतेहपुर। वन मंडल नूरपुर के तहत वन परिक्षेत्र रे व जवाली में अवैध कटान (Illegal felling) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। वन विभाग की टीम ने अवैध कटान करके लकड़ी लेकर जा रही चार गाड़ियों को पकड़ा (Four vehicles were seized)है। लंबे समय से अवैध कटान करके लकड़ी को रातों-रात बिना विभाग की अनुमति के पंजाब के होशियारपुर में ले जाकर बेचा जा रहा है । इसी कड़ी में देर रात लोगों के दबाव के बाद वन विभाग की टीम (forest Department Team) ने स्थाना जागीर शाहनहर बैराज पर रात को नाका लगाया था । नाके के दौरान सुबह करीब 4:30 बजे लकड़ी से लदी हुई दो गाड़ियां पकड़ी गई। इन में से एक के पास उचित दस्तावेज पाए गए, जिसे बाद में छोड़ दिया गया जबकि दूसरी के पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया। इसी के चलते उसे जब्त कर लिया गया। अवैध लकड़ी के कारोबारी को जब नाका लगने की सूचना मिली तो उसी रास्ते से आने वाली तीन अन्य गाड़ियां जागीर के पास खड़कना में छुपा दी गई लेकिन विभाग की मशक्कत के बाद उनको भी दबोच लिया। इन तीनों गाड़ियों के पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया इसलिए इन गाड़ियों को विभाग ने जब्त कर वन परिक्षेत्र अधिकारी रे(Forest Range Officer Ray )के परिसर में रखा है।
जाहिर है विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते इस क्षेत्र में अवैध लकड़ी काटने वाले खूब चांदी कूट रहे है। जब लोग स्वयं इसकी सूचना जब विभाग को देते हैं, तब कभी-कभार वे कार्रवाई कर इनको जब्त करता है लेकिन बाद में छोड़ दी जाती हैं। डिप्टी रेंजर रे रविंदर सिंह ने इस संदर्भ में बात करने पर बताया कि यह कार्रवाई किसी भी सूरत में रुकेगी नहीं और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं वन मण्डल अधिकारी अमित शर्मा ने बताया की तफ्तीश जारी है कि यह कटान (Illegal felling) किस भूमि , सरकारी भूमि, वन विभाग या निजी भूमि पर हुआ है निशानदेही के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । प्रतिबंधित लकड़ी को सीज कर लिया जाएगा। वन विभाग के नियमों के अनुसार ही गाड़ियों को छोड़ा जाएगा। भविष्य में विभाग की गश्त को बढ़ाया जा रहा । वन चौकियों से भी जवाब तलब किया जाएगा।
रविंद्र चौधरी