-
Advertisement
आज से गणेश उत्सव शुरू, अगले 9 दिन तक रहेंगे शुभ मुहूर्त
आज से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है। इस बार 300 साल बाद गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर ऐसा दुर्लभ संयोग बना रहा है। इस दुर्लभ मौके के साथ-साथ गणेश उत्सव के 10 दिन बहुत शुभ रहने वाले हैं। इस बार कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें खरीदारी करना और नए काम की शुरुआत करना बहुत शुभ रहता है।
यह भी पढ़ें- इस दिशा में स्थापित करें विघ्नहर्ता की मूर्ति, घर में आएगी सुख-शांति
बता दें कि गणेश उत्सव 9 सितंबर तक चलेगा। इन दिस दिनों के दौरान खरीदारी करने और नया काम शुरू करने के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। शास्त्रों के अनुसार, आज के दिन भगवान श्री गणेश (Lord Ganesh) के जन्म के समय जैसे संयोग बन रहे हैं। दरअसल, भगवान श्री गणेश के जन्म के समय चतुर्थी तिथि के दिन बुधवार था। साथ ही साथ नक्षत्र चित्रा था, जिस समय में पार्वती माता ने मिट्टी से गणेश बनाए थे और भगवान शिव ने उनमें प्राण डाले थे।
दरअसल, इस बार गणेश उत्सव के दौरान नवमी तिथि घट रही है, लेकिन फिर भी गणेश उत्सव पूरे दस दिनों तक रहेगा। इस दौरान सूर्य, बुध, गुरु और शनि जैस अहम ग्रह अपनी ही राशियों में रहेंगे।
बन रहे शुभ योग
इस बार गणेश उत्सव के बाकी के दिनों में भी कई शुभ योग बन रहे हैं। वहीं, 300 साल बाद एक दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। इस संयोग में नया घर खरीदना, सोना-चांदी, गाड़ी आदि जैसी कीमती चीजें खरीदना या बुक करना बेहद शुभ माना जा रहा है।