-
Advertisement
ग्लेन मैक्सवेल भी हुए चोटिल; साउथ अफ्रीका दौरे से हटे, ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) टखने की चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे की टी20 सीरीज (T20I Series against South Africa) से बाहर हो गए हैं। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी का बायां पैर पिछले साल फ्रैक्चर हुआ था। अब उनकी यह चोट बढ़ गई है, जिसके चलते उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से घर लौटना पड़ा है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क चोट के कारण मैदान से बाहर हैं।
मैथ्यू वेड लेंगे मैक्सवेल की जगह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) को भरोसा है कि ये सभी खिलाड़ी 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023) के लिए फिट हो जाएंगे। मैक्सवेल की चोट ने मैथ्यू वेड के लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जो 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभा रहे थे। वेड पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 17 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़े:नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने
वर्ल्ड कप से पहले भारत में भी खेलना है मैक्सवेल को
ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल स्टाफ ने आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए मैक्सवेल को आराम करने की सलाह दी है। सिलेक्टर टोनी डोडेमाइड का कहना है कि वह मैक्सवेल की रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं ताकि वह वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में वापसी कर सकें। ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैच की टी20 सीरीज के अलावा 5 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका टूर 30 अगस्त से शुरू होगा।