-
Advertisement
Pixel 4a: गूगल का सस्ता पिक्सल, iPhone को देगा टक्कर; सामने आई लॉन्च डेट
नई दिल्ली। Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 4a का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। गूगल का यह नया अफॉर्डेबल स्मार्टफोन मई के आखिर में ऑफिशली लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बार भी कंपनी अपनी Pixel सीरीज के नए स्मार्टफोन को कई खास फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी। वोडाफोन के इंटर्नल डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, जर्मनी में इस स्मार्टफोन की सेल 22 मई से शुरू हो सकती है। वैसे यह स्मार्टफोन Google I/O 2020 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरयस के चलते इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया था।
अब तक सामने आए लीक्स और अफवाहों की मानें तो Pixel 4a में पंच-होल डिजाइन, OLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल कैमरा और क्वालकॉम का मिड-टियर स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 399 euros यानि लगभग 30,500 रूपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले भी सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि Google Pixel 4a की कीमत 399 euros होगी। ऐसे में अगर यह इस कीमत के साथ बाजार में आता है कि हाल ही में लॉन्च किए गए iphone SE 2020 को कीमत के मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है। गौरतलब है कि iphone SE 2020 को हाल ही में भारतीय बाजार में 42,500 रूपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
लीक्ड रेंडर्स की मानें तो गूगल के नए अफॉर्डेबल पिक्सल फोन में एज-टू-एज स्क्रीन मिलेगी, जिसके टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल सेल्फी कैमरा के लिए दिया जाएगा। डिवाइस में चौड़ा बॉटम बैजल देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर और चौकोर बम्प में सिंगल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया जाएगा। हैंडसेट में 5.81 इंच की स्क्रीन फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल्स) रेजॉलूशन के साथ मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में OIS के साथ 12MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का होगा।