-
Advertisement
International Yoga Day पर राज्यपाल और सीएम जयराम ने किए योगासन
शिमला। कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सरकार की ओर से छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन आज ‘योगा एट होम विद फैमिली’ (“Yoga at Home and Yoga with Family’) की थीम पर प्रदेशभर में ऑनलाइन किया जा रहा है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व सीएम जयराम ने अपने-अपने आवास पर ही योग क्रियाएं की । सीएम जयराम ठाकुर व डॉ साधना ठाकुर ने ओक ओवर में परिवार के संग योग आसन किए।
हर साल राज्य स्तरीय योग दिवस रिज पर मनाया जाता था लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते सभी अपने घर पर रहकर ही योग कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवसके अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) राजभवन में योगाभ्यास किया और लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया ।
"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर कोरोना महामारी के दृष्टिगत हमने आज अपने आवास ओकओवर, शिमला में ही अपने परिवार के साथ योगाभ्यास किया।
कोरोना को हराने के लिए भारतीय योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।#InternationalYogaDay @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/2ggWY9iM61
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 21, 2020
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कोरोना को हराने के लिए भारतीय योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। कोरोना संकट के मद्देनजर इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘‘अपने घर पर रहकर अपने परिवार के साथ योगाभ्यास’’ की विषय वस्तु पर आधारित है। आप सभी से आग्रह है कि इस विशेष दिवस को अपने घर पर ही परिवार संग मनाएं।’
"करो योग रहो निरोग"
मनुष्य को योग क्रियाओं से कई लाभ प्राप्त होते हैं। योगासन को अपनी दिनचर्या की आदतों में अवश्य शामिल करें।
योगासन के फायदों की एक झलक।#Internationalyogaday2020 pic.twitter.com/wE3Y0T1ZGU
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 21, 2020
उन्होंने योगासन के फायदों का एक वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया है।