-
Advertisement
#गुड़िया रेप-मर्डर केसः CBI जांच से नाखुश परिजन High Court पहुंचे
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के बहुचर्चित गुड़िया रेप और मर्डर केस(Gudiya Rape and Murder Case) में तीन साल बाद भी न्याय नहीं मिल पाने से क्षुब्ध परिजन आज हिमाचल हाईकोर्ट ( Himachal High Court) पहुंचे। हालांकि, सीबीआई( CBI) ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार( Arrest) किया है, लेकिन परिजन सीबीआई की जांच पर भी सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में गुड़िया के परिजनों ने आज हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। पिछले दिनों गुड़िया के परिजन सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) से भी मिले थे। और उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ेः सरकारी कार्यालयों से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों के संबंध में हिमाचल HC ने दिए कड़े निर्देश; जानें
याद रहे कि शिमला जिला के कोटखाई( Kotkhai) के दांदी में स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग जुलाई, 2017 में मृत मिली थी। हाईकोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए इसकी जांच सीबीआई को दी थी। मामले में लॉकअप में पूछताछ के दौरान एक नेपाली को मौत के घाट उतारा गया, जिसके आरोपी आईजी, एसपी समेत नौ पुलिसकर्मी बनाए गए। सीबीआई ने मामले में एक चिरानी नीलू को गिरफ्तार किया, उसे ही इस हत्या और दुराचार का आरोपी बनाकर मामले में कोर्ट में चालान पेश किया। अभी तक कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…