-
Advertisement
लग्जरी कार से आकर जी-20 का गमला चुराने वाला अरेस्ट,पुलिस ने बरामद किए फ्लॉवर पॉट
जी-20 सम्मेलन (G-20 Conference)की तैयारी के लिए सड़क पर रखे गए गमले चुराने (Stealing Pots)का मामला एक दिन पहले यानी मंगलवार को सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मनमोहन है। उसके पास से कार और चोरी किए गए सभी गमले भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस उसके दूसरे साथी की पहचान करने के लिए मनमोहन से पूछताछ कर रही है।
#Gurugram #GamlaChor@gurgaonpolice arrests Manmohan Yadav and recovered stolen flower pots kept for #G20India event. @OfficialGMDA @DC_Gurugram #Gurgaon #Haryana #G20Summit #G20 #TrendingNow #India #viralvideo @police_haryana @cdgurugram https://t.co/oFuuh7wi6Z pic.twitter.com/19LpSXhzpn
— Aayush Goel (@aayushgoel83) March 1, 2023
आरोपी मनमोहन गुरुग्राम के गांधीनगर (Manmohan Resident of Gandhinagar-Gurugram) इलाके का रहने वाला है। जिस गाड़ी से गमले चुराए गए, उसकी नंबर प्लेट हरियाणा के हिसार (Hisar in Haryana)की है। यह गाड़ी मनमोहन की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
दिल्ली से लौटते की चोरी
शुरुआती जांच में सामने आया है कि मनमोहन और उसका साथी दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहे थे। दोनों ने ही खूबसूरत फूलों के गमलों (Flower Pots) को देखकर अपनी गाड़ी रोक ली और गमले चोरी कर वहां से निकल गए। लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media) हो गया।
वीडियो रिकॉर्ड होने की नहीं थी जानकारी
पूछताछ में सामने आया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कोई उनका वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा है। बाद में घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ, जिसमें दो लोग गमले चुराते हुए नजर आए थे। वीडियो में दिख रहा है कि दो लोगों अपनी गाड़ी को गमलों के पास रोकते हैं और कार में गमले लेकर फरार हो जाते हैं। इसी के चलते पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है।