-
Advertisement
बदला मौसमः कोटखाई, जुब्बल, चौपाल में Hailstorm, सेब व चेरी की फसल तबाह
शिमला। कोरोना संकट के बीच आज मौसम ने भी अपने तेवर दिखाए। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के बीच बारिश व ओले भी गिरे। शिमला जिला के कोटखाई, जुब्बल, चौपाल के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि( Hailstorm) से सेब की फसल तबाह हो गई। इसके कारण बागवानों का काफी नुकसान हुआ है। तेज आंधी -तूफान के बाद ओलों ने चेरी और सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। उधर प्रदेश के निचले इलाकों में सुबह मौसम साफ था लेकिन 11 बजे के बाद तेज आंधी तूफान चला और बारिश हुई। बारिश व तूफान के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज कि गई। मौसम में आए इस बदलाव से बेशक लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन कई स्थानों पर लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: First Hand: दलाई लामा की Virtual Teachings पर अंगुली उठाने वाले Lama को तिब्बतियों ने लताड़ा
— Meteorological Centre Shimla (@himachalmausam) May 28, 2020
जाहिर है मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के पांच जिलों बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सोलन में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही
29 मई को प्रदेश के पांच जिलों हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व शिमला में, जबकि 30 मई को ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सोलन में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया गया है। प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों लाहुल स्पीति व अन्य चोटियों पर बर्फबारी की संभावना जताई गई है।