-
Advertisement
हमीरपुर NIT ड्रग केस में छात्र की मौत सुक्खू सरकार की नाकामी: सत्ती
शिमला। हमीरपुर एनआईटी ड्रग केस (Drug Case In Hamirpur NIT) में एक छात्र की मौत (Student Died) पर बीजेपी ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सतपाल सत्ती ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि नशे के ओवरडोज (Drug Overdose) से छात्र की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इतने बड़े संस्थान में नशे का कारोबार चलना सरकार की कहीं न कहीं नाकामी है। उन्होंने राज्य में नशे के कारोबार पर रोक लगाने से सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।
सत्ती ने कहा कि सीएम के गृह जिले में हुई इस घटना से सबक लेते हुए सरकार को शिक्षण संस्थानों पर नजर रखने की जरूरत है। सरकार बयानबाजी करती है कि नशे के खिलाफ उसने जीरो टॉलरेंस और कमेटियां बनाई हुई हैं। वास्तव में जो लोग इस नशे के कारोबार में संलिप्त हैं, उन पर कोई भी हाथ नहीं डाल पा रहा है। इसके अलावा प्रदेश की बॉर्डर एरिया (Border Area Of Himachal Pradesh) में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रदेश में चिट्टा, शराब और अवैध लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है और इससे साफ जाहिर होता है कि इन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त (Drug Free) करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
यह भी पढ़े:हमीरपुर: प्रशिक्षु छात्र की मौत के मामले में 4 आरोपी पुलिस रिमांड पर
मुंह चिढ़ा रही हैं गारंटियां
सती ने कहा कि कांग्रेस सरकार बने 10 महीने हो गए हैं। लेकिन दौरान लोगों को आश्वासन देने के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया है। कांग्रेस की गारंटियां (Guarantees) लोगों का मुंह चिढ़ा रही हैं। न तो सरकार पांच लाख लोगों को रोजगार दे पाई और न ही महिलाओं को अभी तक प्रतिमाह 1500 रुपए मिलने की गारंटी पूरी हुई है, जबकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने घर-घर जाकर इसका वादा किया था।