-
Advertisement
हिमाचल: फाइनांस कंपनी खोलकर 45 लाख की ठगी, पश्चिम बंगाल से धरे आरोपी दंपती
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में फेक फाइनांस कंपनी खोल कर 45 लाख की ठगी करने वाले दंपती को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने हमीरपुर जिला के नादौन चौक पर फाइनांस कंपनी का कार्यालय खोला था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को प्रशांत चक्रवर्ती पुत्र स्व. अमर चक्रवर्ती तथा अर्पिता चक्रवर्ती पत्नी प्रशांत चक्रवर्ती निवासी 106-15-15, सरकार पाडा, रथतला हरीसहर, थाना बीजपुर जिला नोर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करके हमीरपुर लाया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: विदेश भेजने के नाम पर की थी ठगी, तीन आरोपियों को तीन-तीन साल की मिली सजा
बता दें कि वर्ष 2014 में नादौन चौक में एक युकनोक्स इनफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से फाइनांस कंपनी ने अपना कार्यालय खोला था। इस दंपती ने तीन वर्ष तक लोगों से पालिसी के नाम पर पैसा इक्ट्ठा किया और जब पैसा वापस करने का समय आया तो यह कंपनी करीब 45 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। इस संदर्भ में भाग सिंह निवासी ख्याह ने सदर थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और उसे 14 मार्च, 2022 को पश्चिम बंगाल भेजा गया। जहां पर उन्हें गिरफ्तार कर हमीरपुर लाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। कोर्ट से रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।
केवाईसी अपडेट कर ठगी करने वाला आरोपी झारखंड से धरा
इसी तरह से पुलिस थाना नादौन के एक व्यक्ति से केवाईसी अपडेट करने और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से एक लाख 31 हजार रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया है। आरोपी ने ऑनलाइन ढंग से व्यक्ति से ठगी की थी। बताया जा रहा है कि कॉल करके व्यक्ति से केवाईसी करवाने और नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर जानकारी हासिल कर ठगी को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगी का यह मामला पुलिस थाना नादौन में 19 फरवरी 2020 को दर्ज करवाया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…