-
Advertisement
‘किसानों को शराब भेजकर मजबूत करो किसान आंदोलन, तभी होगा Congress को फायदा’
जींद। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ आज भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने दे रहे हैं। इसलिए कांग्रेस (Congress) को मजबूत करने के लिए हमें उन किसानों की मदद करनी चाहिए। किसानों की मदद के लिए चाहे पैसे, शराब, सब्जी और जो भी तरीके हो सकें उनसे मदद करनी चाहिए। यह बयान कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक में नरवाना से विधानसभा (Narwana Assembly) चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं विद्या रानी दनौदा (Vidyarani Danoda) ने कही। विद्या रानी दनौदा का यह बयान अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें: #CoronaVaccination : मार्च में लगेगा 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को Corona का टीका
दरअसल कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों को मदद करने को लेकर रविवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें सभी वक्ताओं ने किसान आंदोलन को लेकर समर्थन देने की भी बात कही, लेकिन इस दौरान विद्यारानी दनौदा जो नरवाना से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं ने मदद के नाम पर दो कदम आगे बढ़ाते हुए बयान दे दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जितना किसान आंदोलन मजबूत होगा, उतनी ही कांग्रेस भी मजबूत होगी।
इसके बाद हम जो भी आंदोलन करेंगे, वो आंदोलन भी बहुत ही मजबूत होगा। इसलिए हमें किसानों की मदद करनी चाहिए। हम किसानों की मदद पैसे, सब्जी, फल, दूध तथा शराब भेजकर भी कर सकते हैं। विद्यारानी दनौदा के इस बात के बाद बैठक में मौजूद सभी कांग्रेसी हंसने लगे। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने विद्यारानी को टोका तो वो बात से पलटते हुए बोलीं कि काफी बुजुर्ग लोग ठंड में दिल्ली सीमा पर बैठे हैं, उनकी तबीयत खराब है। इसलिए उन्हें शराब दवा के तौर पर दी जा सकती है।