-
Advertisement
Lok Sabha Election: पॉलिसी हो गई महंगी, जनता की सेहत-हेल्थ इंश्योरेंस बन गई चुनावी मुद्दा
Health Insurance: नेशनल डेस्क। देश में कोरोना काल के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) को लेकर जागरूकता बढ़ी है, लेकिन जैसे-जैसे हेल्थ इंश्योरेंस की डिमांड लोगों में बढ़ रही है, उसी के साथ लोगों पर प्रीमियम का बोझ भी बढ़ रहा है। ऐसे में अब महंगी होती हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी एक चुनावी मुद्दा बन गई है।
महंगा होता हेल्थ इंश्योरेंस बना चुनावी मुद्दा
भारत में इस समय लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) का दौर है। इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस ने महंगे होते हेल्थ इंश्योरेंस को चुनावी मुद्दा (Election Issue) बनाते हुए अपने मेनिफेस्टो में लोगों को 25 लाख रु. तक का मुफ्त बीमा देने का ऐलान कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने मेनिफेस्टो में आयुष्मान भारत योजना के और विस्तार की बात कही है। बीजेपी ने घोषणा की है कि अगर तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार आती है तो आयुष्मान योजना में एक बड़ा विस्तार करते हुए 70 साल से अधिक के हर नागरिक को इस स्कीम का लाभ मिलेगा। बता दें कि अभी इस योजना का लाभ केवल निम्न आय वर्ग के नागरिकों को ही मिल रहा है।
एक साल में 25 फीसदी महंगा हुआ इंश्योरेंस प्रीमियम
लोकल सर्कल द्वारा किए गए सर्वे में आधे से अधिक पॉलिसीधारकों ने माना है कि उनका इंश्योरेंस प्रीमियम पिछले एक साल में 25 फीसदी महंगा हुआ है। खास बात तो ये है कि प्रीमियम इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर इरडा द्वारा बदले गए नियमों से पहले ही प्रीमियम महंगा हो चुका है। ऐसे में अब अप्रैल में नियमों में हुए बदलाव के बाद भी लोगों की जेब पर ज्यादा असर पड़ेगा।