-
Advertisement
बाथरूम में फिसलकर गिरे Haryana के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज; पैर में Fracture
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) मंगलवार को बाथरूम में फिसलने के कारण घायल (Injured) हो गए। उन्हें अंबाला-साहा हाइवे के सीलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पैर में फ्रैक्चर (Fracture) है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को विज अपने आवास पर थे। वह बाथरूम में गए थे कि अचानक पैर फिसल गया और चीखने की आवाज आई। बचाओ की आवाज सुनकर आसपास सुरक्षाकर्मी दौड़े। उन्हें बाहर निकालकर लाया गया। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने विज का एक्स-रे किया तो उनके पैर में फ्रैक्चर होने का पता चला। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Virtual Rally में गरजे शाह – दीदी की इच्छा जल्द पूरी होगी, Bengal में बनेगी बीजेपी सरकार
विज को ऐसे समय चोट लगी है जब कोरोना वायरस का संकट बना हुआ है
वहीं पूरे मामले के बारे में सूचना मिलते ही डीसी अंबाला अशोक शर्मा, एसपी अंबाला व सीएमओ डॉ। कुलदीप अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। बता दें कि दोपहर के समय मंत्री अनिल विज अपने घर की पहली मंजिल पर बने बाथरूम में नहा रहे थे। परिवार के सभी सदस्य नीचे थे। गिरने के काफी समय बाद वह हिम्मत करते हुए दरवाजे की कुंडी खोली और परिजनों को बुलाया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।अनिल विज को ऐसे समय चोट लगी है जब कोरोना वायरस का संकट बना हुआ है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है। हरियाणा में जुलाई से स्कूलों में पढ़ाई का काम शुरू होगा। इसके अलावा हरियाणा में अगस्त के महीने से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कक्षाएं शुरू की जाएंगी।