-
Advertisement
Delhi-NCR में मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाया अंधेरा, कई इलाकों में जमकर हुई बारिश
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम ने करवट बदली। यहां सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और अंधेरा हो गया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश (Rainfall) भी हुई। शनिवार की उमस की बाद आज तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गौर हो कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में तीन से छह मई के बीच हल्की बारिश होगी, जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सात मई तक जारी रहेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस दौरान बारिश होगी। वहीं, सोमवार को मौसम और बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक करीब 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवा चलेगी। आगामी चार दिनों के दौरान तापमान में भी कमी आने की उम्मीद है। दिल्ली में जहां पारा धीरे-धीरे बढ़ रहा है, वहीं अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।