-
Advertisement
प्रदेश के मैदानी इलाकों में “Alert”
ऊना : पक्षियों में पाई जाने वाली बीमारी बर्ड फ्लू को लेकर एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश के केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीँ बर्ड फ्लू हिमाचल तक न पहुंचे इसके दृष्टिगत मुर्गी पालक व लोग एहतिहात बरतने की नसीहत दी है। पशुपालन विभाग ने एडवायजरी जारी करते मुर्गी पालकों व लोगों से अपील की है कि प्रवासी पक्षियों से फ्लू का वायरस पालतू मुर्गियों में न फैले इसके लिए बीमारी की रोकथाम व नियंत्रण के लिए जरूरी एहतिहात बरतना आवश्यक हैं। पशुपालन विभाग उपनिदेशक डॉ. जय सिंह सेन ने कहा कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर हर साल आने वाले विदेशी परिंदे बर्ड फ्लू नाम की खौफनाक बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं, इसी के चलते पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम पोल्ट्री फार्म संचालकों को सचेत करना शुरू कर दिया है।