-
Advertisement
हिमाचलः डीजीपी संजय कुंडू पर सरकार का एक्शन, दिए ये कड़े निर्देश
शिमला। डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) को मनमर्जी करनी भारी पड़ गई। डीजीपी ने पुलिस के आलाधिकारियों को सरकार की मंजूरी के बिना अपने स्तर पर ही अतिरिक्त कार्यभार दे रहे थे। इस पर अब गृह विभाग (Home Department) ने एक्शन लिया है। गृह विभाग ने सरकार की मंजूरी के बाद डीजीपी को लिखित में निर्देश जारी कर अपने स्तर पर लीव अरेंजमेंट (leave Arrangement) न करने के लिए कहा है। निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों को छुट्टी दे दें, लेकिन चार्ज देने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजना होगा। सरकार से मंजूरी के बाद ही चार्ज दिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः रिटायर डीजीपी के पुत्र-बहू ने किया फ्रॉड, जमीन के बदले सौंपे जाली चेक
उल्लेखनीय है कि एसपी शिमला (SP Shimla) के छुट्टी पर जाने के बाद डीजीपी की ओर से एआईजी (AIG) पुलिस मुख्यालय को शिमला जिले के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया गया था। पुलिस अधीक्षकों और आईजी रेंज के अतिरिक्त चार्ज देने के अलावा पुलिस मुख्यालय ने स्वतंत्र जांच एजेंसी के तौर पर काम करने वाले विजिलेंस ब्यूरो के आईजी को पुलिस रेंज के एक अफसर के छुट्टी होने पर अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया था।