-
Advertisement
हिमाचल में #Corona के 124 मामले, 152 हुए ठीक- पांच की गई जान
शिमला। हिमाचल में अब तक कोरोना (#Corona) के 124 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में 32, मंडी में 31, कुल्लू में 29, चंबा में 9, ऊना में आठ, सोलन में 7, किन्नौर में पांच, हमीरपुर में दो व शिमला (Shimla) में एक मामला आया है। कांगड़ा (Kangra) जिला के डीएवी स्कूल देहरा से संबंधित चार महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, 152 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। सिरमौर में 34, लाहुल स्पीति में 30, सोलन (Solan) में 26, शिमला में 19, कांगड़ा में 13, बिलासपुर में 10, ऊना (Una) में आठ, चंबा में सात व हमीरपुर में पांच ने कोरोना से जंग जीती है। कुल्लू में दो, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कांगड़ा में हमीरपुर निवासी 70 साल के व्यक्ति की जान गई है। व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया था। हिमाचल में कुल आंकड़ा 21600 पहुंच गया है। अभी 2735 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 18534 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 306 है।
यह भी पढ़ें: #Corona : मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन संक्रमितों ने तोड़ा दम, दो Kullu व एक तिंदी का रहने वाला
हिमाचल में अब तक 1931 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 1004 नेगेटिव (Negative) रहे हैं। 861 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में अब तक 66 पॉजिटिव मामले हैं। पिछले कल के 67 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…