-
Advertisement
HIPA ने घोषित किया विभागीय परीक्षा का Result, कम अंक वाले करवा सकते हैं पुनर्मूल्यांकन
शिमला। हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव विकास भूषण ललित ( Vikas Bhushan, Secretary, Himachal Pradesh Departmental Examination Board)ने बताया कि हिपा ने 21 से 29 सितम्बर, 2020 तक आयोजित विभागीय परीक्षा ( Departmental exam) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार राज्य में कार्यरत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी (अधीक्षक ग्रेड- व वरिष्ठ सहायक) तथा आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी एवं कराधान निरीक्षकों, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियन्ताओं व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों तथा सहायक अभियन्ताओं के लिए आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें: डाक टिकट फिलैटली प्रतियोगिता के Result Out,किसने मारी बाजी, पढ़े यहां
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम 11 दिसम्बर, 2020 से हिपा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in पर देख सकते हैं। अभ्यार्थियों के परिणाम पत्र एक सप्ताह के भीतर उनके दिए गए पते पर भेज दिए जाएंगे। जिन अभ्यार्थियों के अंक 40 से 49 के मध्य हैं, वह अपनी उत्तर-पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं। ऐसे अभ्यार्थियों का आवेदन पत्र 21 दिन के भीतर 100 रुपये प्रति पेपर शुल्क के साथ निदेशक हिपा के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट सहित हिपा कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group