-
Advertisement
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार: पर्यटन के साथ खेल, सम्मेलन, शिक्षा और चिकित्सा का हब बनेगा जिला
पंकज नरयाल, धर्मशाला। कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार (Expansion of Kangra Airport) से जहां एक तरफ पर्यटन को पंख लगेंगे। वहीं दूसरी तरफ पर्यटन कारोबार के साथ साथ स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। यह बात शनिवार को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी (Tourism capital of Kangra) के रूप में विकसित करना प्रदेश सरकार का एक दूरदर्शी सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के रनवे को 3100 मीटर तक विस्तारित करने से यहां एयरबस 320 जैसे बड़े विमान आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार होने से निश्चित रूप से पर्यटन करोबार बढ़ेगा और कांगड़ा हवाई अड्डे पर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए अपनी उड़ानें संचालित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला ने प्रदेश सरकार के फैसले का किया स्वागत
अश्वनी बांबा (Ashwani Bamba) ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा है, जिसमें वास्तव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित होने की क्षमता है। इस प्रकार यह ना केवल समृद्ध और गुणवत्तापूर्ण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को जिला कांगड़ा की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में सभी जिलों की जरूरतों को भी पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि विस्तारित रनवे भारत और विदेशों के सभी प्रमुख शहरों से सीधी उड़ानें सक्षम करेगा और इसके परिणामस्वरूप विमान किराया और हवाई समय में काफी कमी आएगी।
मेगा एयरपोर्ट परियोजना पूरे हिमाचल में लाएगी समग्र समृद्धि
उन्होंने कहा कि यह जिला कांगड़ा की पूरी अर्थव्यवस्था के विकास को भी गति देगा। अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कई अवसर सामने आएंगे और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन (Hotel and Restaurant Association) को पूर्ण विश्वास है कि यह मेगा एयरपोर्ट परियोजना पूरे हिमाचल प्रदेश में समग्र समृद्धि लाएगी। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक धीरेंद्र सिंह से भी मुलाकात की और रनवे विस्तार योजनाओं पर चर्चा की और विस्तार योजना को सफल बनाने में एसोसिएशन का पूरा सहयोग दिया जाएगा।