-
Advertisement
Ice Skating Rink | Shimla | Session
शिमला में स्केटिंग करने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज सुबह शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में ट्रायल भी सफल हो गया। इसके बाद कल यानी सोमवार सुबह के सेशन की शुरुआत भी हो जाएगी। यहां पर स्केटिंग करने का वक्त सुबह आठ बजे से सुबह दस बजे तक रहेगा। अगर मौसम का साथ इसी तरह मिलता रहा, तो शाम के सेशन की शुरुआत भी जल्द होगी। एक सेशन के लिए पर्यटकों को 300 रुपये का चार्ज चुकाना होगा। अमूमन 10 दिसंबर के आसपास स्केटिंग की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार मौसम का साथ ना मिलने की वजह से स्केटिंग के सेशन शुरू होने में देरी हुई है।