-
Advertisement
Illegal Mining | Environmental | Compensation |
जिला ऊना में बढ़ रही अवैध खनन की गतिविशियों पर अंकुश लगाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए दिशा निर्देश भी जारी किये जा रहे है। अब जिला प्रशासन ने अवैध खनन में संलिप्त पकड़े गए वाहनों के चालान के साथ साथ पर्यावरण मुआवजा बसूलने का भी निर्णय लिया गया है। जिला ऊना के सभी एसडीएम को एनजीटी द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार पर्यावरण मुआवजा तय करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस और खनन विभाग अवैध खनन में संलिप्त पकड़े जाने वाले सभी वाहनों की लिस्ट संबंधित एसडीएम को सौंपेंगे जिसके बाद एसडीएम उन मामलों में पर्यावरण मुआवजा बसूलेंगे। वहीं हर माह इस संबंध में एक समीक्षा बैठक भी आयोजित होगी जिसमें इन निर्देशों की पालना को लेकर चर्चा होगी।