-
Advertisement
वर्ल्ड एथलेटिक्स: भारतीय मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने तोड़ा एशियन रिकॉर्ड
बुडापेस्ट। भारत की मेंस 4×400 मीटर रिले टीम (Indian Men’s Relay Team) ने यहां वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championship) के इवेंट की हीट में 2 मिनट 59.05 सेकंड का समय निकालकर एशियन गेम्स (Asian Games) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ भारतीय रिले टीम ने फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। फाइनल रविवार को देर रात खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। 2020 ओलंपिक में मोहम्मद अनस, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब ने 3:00.25 का समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का था
पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का का था जो जापान ने पिछले साल ओरेगॉन में बनाया था। पिछला नेशनल रिकॉर्ड टोक्यो ओलिंपिक 2020 में बना था जो 3:00.25 सेकेंड का था।
यह भी पढ़े:BCCI ने विराट कोहली को किया आगाह, चेतावनी भरे अंदाज में कही यह बात
अमेरिका पहले स्थान पर रहा
मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय टीम ने नौ टीमों की दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया। अमेरिका 2:58.47 सेकेंड के समय के साथ पहले स्थान पर रहा।
जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा
भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में हमवतन मनु डीपी और किशोर जेना के साथ एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया था, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है।