-
Advertisement
उतरा प्यार का बुखार!अब पाकिस्तान से भारत लौटेगी अंजू, बच्चों की आ रही है याद
अपने बच्चों की बहुत याद आने के कारण अब पाकिस्तान (PAKISTAN) गई अंजू भारत लौटेगी। अंजू मानसिक रूप से ठीक भी नहीं है। यह बात अंजू के पति ने कही है। आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने 25 जुलाई को अपने फेसबुक बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह(facebook boyfriend Nasrullah) से शादी कर ली थी। इससे पहले अंजू ने इस्लाम धर्म भी कबूल किया था।
अपने बच्चों को याद कर रही हैं अंजू
इसी साल जुलाई में अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई अंजू को अब भारत ( India) की याद आ रही है। इस्लाम कबूल कर फातिमा बनी अंजू के पति नसरुल्लाह ने दावा किया है कि अंजू को अपने दो बच्चों की याद आ रही है और वह मानसिक रूप से भी बिल्कुल ठीक नहीं है। अंजू के अगले महीने अक्टूबर में भारत लौटने की उम्मीद है। 34 वर्षीय अंजू उर्फ फातिमा, जुलाई से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा(Khyber Pakhtunkhwa of Pakistan) में रह रही है। पाकिस्तानी मीडिया से खबर मिली थी कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपने फेसबुक फ्रेंड से शादी कर ली है।
अंजू के पति नसरुल्लाह ने किया यह खुलासा
अंजू के पति नसरुल्लाह ने यह खुलासा किया कि उनकी पत्नी ‘मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने बच्चों को बेहद याद कर रही हैं। अंजू के पति नसरुल्लाह ने अंजू के मानसिक स्वास्थ्य(mental health) के लिए चिंता जताई और कहा कि उनका भारत( INDIA) लौटना बेहतर होगा। आपको यह भी बता दें कि अंजू के दो बच्चे हैं, एक 15 साल की बेटी और एक 6 साल का बेटा। अंजू राजस्थान के भिवाड़ी जिले की निवासी थी और वह पहले से ही शादीशुदा थी। 2019 में अंजू की फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के नसरुल्लाह से दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई।
वह जुलाई माह में नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत चली गई और अभी वहीं रह रही है। अंजू ने अपने पति अरविंद को बताया था कि वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है। हालांकि, बाद में उनके पति को मीडिया के जरिए पता चला कि वह सीमा पार पाकिस्तान चली गई हैं। नसरुल्लाह ने बताया कि पाकिस्तान में आवश्यक दस्तावेजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंजू भारत लौट आएंगी। उसने यह भी कहा कि अगर उसे वीजा मिल गया तो वह भी अंजू के साथ भारत आ सकता है।