-
Advertisement
इंडिगो की दिल्ली.धर्मशाला.दिल्ली पहली उड़ान को झंडी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,अनुराग ठाकुर और केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इंडिगो की दिल्ली-धर्मशाला-दिल्ली की पहली उड़ान को झंडी दिखाई। इंडिगो एयरलाइन (Indigo airline) दिल्ली से धर्मशाला के लिए प्रतिदिन उड़ानें संचालित करेगी।
देवभूमि हिमाचल को आज एक बड़ी सौगात मिली है।दिल्ली से धर्मशाला हवाई यात्रा के लिए तीसरी फ़्लाइट @IndiGo6E की विमान सेवाओं का आज केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री @JM_Scindia जी राज्यमंत्री श्री @Gen_VKSingh जी व धर्मशाला के सांसद श्री @KishanKapoorBJP जी की गरिमामयी उपस्थिति में.. pic.twitter.com/uW8hUqL24d
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 26, 2023
इस नए उड़ान क्षेत्र से इंडिगो की दैनिक उड़ानों की संख्या 1795 हो गयी है और प्रस्थान के मामले में यह दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। इस अवसर पर कांगड़ा के सांसद किशन कपूर भी मौजूद थे।