-
Advertisement
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर रिज पर भिड़ेंगे 6 देशों के दस बॉक्सर
शिमला। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ( Former CM Virbhadra Singh) के जन्मदिन पर 23 जून को शिमला में अंतरराष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन( Professional Boxing Organization) हिमाचल प्रदेश की ओर से रिज पर करवाया जाएगा। इसका शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे और इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगी जबकि समापन अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला औरखेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहेंगे।
विजेताओं को लाखों के इनाम भी दिए जाएंगेः स्तान
प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन ( Professional Boxing Organization) हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मोहिंदर स्तान ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का 23 जून को जन्मदिन है। उन्हें आधुनिक हिमाचल का निर्माता कहा जाता है। वे छह बार प्रदेश के सीएम रहे और प्रदेश में अभूतपूर्व विकास करवाया है। वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज पर प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट( Pro boxing Tournament) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 6 देशों के प्रोफेशनल बॉक्सर हिस्सा लेंगे। विजेताओं को लाखों के इनाम भी दिए जाएंगे।
देश में अपनी तरीके की सबसे अलग होगी चैंपियनशिप
मोहिंदर स्तान ने दावा किया कि शिमला के रिज मैदान पर होने वाली इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप हिमाचल ही नहीं बल्कि देश में अपनी तरीके की सबसे अलग होगी। उन्होंने कहा कि अब हर साल उनके जन्मदिन के मौके पर प्रो बॉक्सिंग चैंपियनशिप हिमाचल के अलग-अलग जिलों में आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को मंच मिले और खेलों के प्रति युवाओं का रुझान भी बड़े। उन्होंने कहा कि बॉक्सर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विजेताओं को इनाम भी दिए जाएंगे। इस मौके पर अंतर राष्टीय बॉक्सर नीरज गोयल ओर नेशनल खेल चुके डीएसपी शिव चौधरी , युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यदोपति ठाकुर भी मौजूद रहे।