-
Advertisement
SRH vs KKR Final: चैंपियन टीम होगी मालामाल, हारने वाली को भी मिलेंगे करोड़ों
आईपीएल 2024 का फाइनल आज केकेआर (Kolkata Knight Riders) और हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जाएगा। कौन सी टीम ट्रॉफी पर कब्जा करेगी, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। जो टीम विजेता बनेगी उसे चमचमाती ट्रॉफी के अलावा करोड़ों रु. की प्राइज मनी भी मिलेगी। इसके अलावा फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल होने वाली है।
यह भी पढ़े:Archery World Cup: भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में तुर्की को दी मात
बता दें कि हैदराबाद ने एक बार खिताब जीता है तो वहीं, KKR ने दो बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा किया है। अब इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनेगी, यह तो रात को ही पता चलेगा। इससे पहले आइए जानते हैं कि जीतने वाली टीम और हारने वाली टीम को कितनी रकम मिलने वाली है। साथ ही यह भी जानेंगे कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को कितने पैसे मिलेंगे।
चैंपियन टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
BCCI ने 17वें सीजन के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 46.5 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि उपविजेता को 13 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं, तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर वाली को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स भी मालामाल होने वाली हैं।
पर्पल कैप, ऑरेंज कैप विजेता को मिलेंगे लाखों
ऑरेंज कैप पर विराट कोहली (Virat Kohli) का कब्जा है, उन्होंने 14 मैचों में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया है। उन्हें 15 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 24 विकेट लिए और पर्पल कैप उनके पास ही रहेगी, उन्हें भी 15 लाख मिलेंगे।