-
Advertisement
हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, 585 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
बिलासपुर। हिमाचल में कोरोना के चलते बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में आठ दिन बाद 585 पदों (Recruitment) पर भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बिलासपुर (ITI Bilaspur) में होगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने दी है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को विभिन्न कंपनियां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में साक्षात्कार (Interviews) के माध्यम से विभिन्न पदों पर युवाओं को नौकरी (Jobs) देंगी। ये इंटरव्यू बिलासपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में 26 फरवरी को सुबह दस बजे आयोजित किए जाएंगे। इस साक्षात्कार में जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के सहयोग से 585 पदों की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें:बीएसएफ में होगी 2788 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन; यह है अंतिम तिथि
कंपनियों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्याता आईटीआई फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, मशीनिस्ट, प्लंबर, दसवीं व 12वीं पास निर्धारित की गई है। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को 9000 से 11 हजार मासिक मानदेय दिया जाएगाए जबकि उम्मीदवारों को रहने के साथ ईएसआइ और पीएफ का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि 18 से 40 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 26 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में पहुंच कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां 260 बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, 17 फरवरी को होगा इंटरव्यू
यह कंपनियों में भरे जाएंगे पद
इन कंपनियों में ल्यूमिनस इंडिया लिमिटेड गगरेट की ओर से 40 पदों के लिए, एसईबी इंडिया लिमिटेड की ओर से 15 पदों के लिए, प्राक्टर एंड गैंबल लिमिटेड बद्दी की ओर से 15 पदों के लिए सुपर हो•ा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 30 पदों के लिए, ग्राइंडवेल नार्टन बरोटीवाला द्वारा 30 पदों के लिए, एलेना आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड मोहाली पंजाब द्वारा 100 पदों के लिए, अग्रवाल स्टील प्राइवेट लिमिटेड ग्वालथाई बिलासपुर द्वारा मशीन आपरेटर के 30 पदों के लिए इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्डl के 100 पदों के लिए, अलाइंस स्टाङ्क्षफग बद्दी द्वारा 130 पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page