-
Advertisement
नौ माह बाद सजा जयराम सरकार का #JanManch, मौके पर हल हो रही समस्याएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नौ माह बाद आज एक बार फिर जनमंच कार्यक्रम (#JanManch) का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में फरवरी माह में बंद हुआ यह कार्यक्रम प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित होगा। लाहुल-स्पीति जिला में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के चलते इसमें थोड़ा सा बदलाव किया गया है। जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ठियोग, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर चंबा के भरमौर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मंडी के पधर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ऊना जिले के हरोली, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल किन्नौर जिले के ज्ञयाबुंग, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग हमीरपुर के बड़सर, वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा जिले के बैजनाथ, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपने गृह जिला सिरमौर के श्रीरेणुका जी में रहेंगे, राज्य योजना बोर्ड अध्यक्ष रमेश धवाला बिलासपुर सदर, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज कुल्लू में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़ें: Kuldeep Rathore बोले: काम करने वाले अधिकारियों को नजरअंदाज कर रही Jai Ram सरकार
प्रदेश सरकार ने इस बार जनमंच के आयोजन के संबंध में बाकायदा विशेष एसओपी जारी की है। आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को जनमंच आयोजन स्थल पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। जनमंच कार्यक्रम में बिना मास्क (Mask) के किसी को आने की इजाजत नहीं होगी। जनमंच में आने वालों के लिए कुर्सियां छह फीट की दूरी पर लगेंगी। सर्दी और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को जनमंच में आने की इजाजत नहीं होगी। 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षण वाले लोगों को जनमंच में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी लोगों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इनस्टॉल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आयोजन स्थल पर कोरोना टेस्टिंग का प्रावधान भी किया जाएगा। लोगों से सीधे संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को फेस शील्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page