-
Advertisement
जोगिंदर नगर में चौकीदार के घर से गहने-नगदी ले उड़े, जलोड़ी दर्रा में मंदिर से चोरी
लक्की शर्मा /जोगिंदर नगर। उपमंडल के ग्राम पंचायत निचला गरोडू में चोरों (Thieves) द्वारा दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, निचला गरोडू में दिनदहाड़े चोरों ने ग्राम पंचायत चौकीदार रीता देवी के घर में अलमारी को तोड़कर उसमें रखे लगभग 100 ग्राम के गहनों (Jewelery) और 10 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ किया है।
अलमारी का लॉक तोड़कर चोरी
रीता देवी ने बताया कि वह पंचायत में चौकीदार है। वे रोजाना की भांति अपनी ड्यूटी के लिए 10 बजे चली गई थी और जब दोपहर को खाना खाने घर लौटी तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला था। अंदर जाने पर पाया कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉक (Lock of Almirah ) भी टूटा था। रीता ने बताया कि जब उन्होंने अलमारी में देखा तो उनके गहने और नगदी गायब थी। इसके बाद पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज करवाई। जोगिंदर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़े:शिमला में 27 लैपटॉप और CCTV चुराने वाले आरोपी निकले 4 स्कूली छात्र, पुलिस ने पकड़े
काली माता के मंदिर में चोरी
तुलसी बाबा/कुल्लू। समुद्रतल के 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा में काली माता के मंदिर (Kali Mata Temple) में चोरी हुई है। यहां चोरों ने दानपात्र से करीब 1 लाख उड़ाए हैं। जानकारी के अनुसार, यह मामला बुधवार देर रात का है। चोरों ने पहले मंदिर के ताले को तोड़ा और बाद में पैसे चुराए। यहीं नहीं, शातिरों ने माता के पुजारी और पुलिस के कमरों के भी ताले तोड़ दिए। SP कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।