-
Advertisement
आश्वासन के बावजूद नहीं आया रिजल्ट, JOA 817 अभर्थियों ने घेरा चयन आयोग
JOA IT Protest : हमीरपुर। जेओए आईटी 817 (JOA IT 817) के अभर्थियों का संघर्ष कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन अभर्थियों को एग्जाम क्लियर करने के बावजूद अपने हकों की लड़ाई के लिए धरने और प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ रहा है। अब शुक्रवार को भी इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश कमर्चारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) का घेराव किया और रिजल्ट न निकाले जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया।
राज्य चयन आयोग अध्यक्ष का फिर आश्वासन
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के बाहर जेओए आईटी 817 (JOA IT 817) के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणाम घोषित करने में हो रही देरी पर अभ्यर्थी यहां इक्क्ठा हुए और कार्यालय के बाहर पहुंचे। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें पिछले हफ्ते रिजल्ट घोषित करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिन तक रिजल्ट नहीं आया है। वहीं, इस मामले पर राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष आरके पुरूर्थी का कहना है कि, इस पोस्ट कोड (Post Code) के तहत 1867 पदों को भरने के लिए की प्रक्रिया चल रही है। परिणाम तैयार है। चयनित अभ्यर्थियों के विभागों का आवंटन किया जा रहा है, उसके बाद ही आखिरी परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा कमर्चारी रिजल्ट तैयार करने में जुटे हैं।