-
Advertisement
Joginder Nagar | 10 Class | Ravneet Kaur |
/
HP-1
/
May 07 20249 months ago
ऐसेंट पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर की रवनीत कौर ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 692 अंक लेकर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया। रवनीत कौर ने बताया कि उसे बहुत खुशी हो रही है कि उसकी उसके अभिभावकों व उसके अध्यापकों की मेहनत रंग लाई है। रवनीत कौर ने बताया कि वह एनडीए की परीक्षा पास करना चाहती है। नवनीत के पिता सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं व माता गृहणी हैं।
Tags