-
Advertisement
कालका – शिमला एनएच भारी वाहनों के लिए खुला, शिमला नहीं पहुंचा दूध, ब्रेड
हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते जनजीवन पर असर पड़ा है। अधिकांश मार्ग बंद है , जिनको खोलने का काम चला हुए है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे दो दिन बाद बड़े ट्रकों और भारी वाहनों के लिए खुल गया है। मार्ग बहाली के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। सामान लेकर हिमाचल आ रहे कई ट्रक चालक रास्ते में फंसे हुए थे। मार्ग बहाली के बाद अब वे दैनिक उपभोग की वस्तुओं का सामान लेकर आ रहे ट्रक भी हिमाचल आ सकेंगे। गुरुवार को सुबह आठ बजे सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू की गई। यहां पर बड़े वाहनों को अब गुजारा जा रहा है। वहीं लगातार तीसरे दिन दूध, ब्रेड शिमला तक नहीं पहुंच सका।
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर तंबूमोड़ से ट्रकों की आवाजाही के लिए मलबा हटाने का कार्य किया गया। इसके चलते रात दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। लेकिन इसी बीच फिर तंबूमोड पहाड़ी से भूस्खलन हो गया जिससे हाईवे बाधित रहा। हालांकि कंपनी की ओर से मलबा हटाकर हाईवे को सुचारू किया गया। सके बाद 12 बजे तक कुछ छोटे वाहनों को निकाला गया। इसके बाद जोरदार बारिश शुरू हुई। इस कारण रात 12:15 बजे हाईवे पर तया वाहनों की ब्रेक लग गई। इसके बाद आज सुबह वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।