-
Advertisement
हिमाचल की शान है ये जगह
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिले किन्नौर का पहले कल्पा मुख्यालय था और अब रिकांगपिओ। कल्पा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर है । 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौज़ी की यात्रा के बाद कल्पा को महत्व दिया गया। यहां का स्थानीय नारायण.नागानी मंदिर शिल्प कौशल का एक आदर्श उदाहरण है। कल्पा में बौद्ध मठ है जिसमें हू-बुउ-इयान-कार गोम्पा भी शामिल हैं, जिसे रीशन्सग-पो (950-1055 एडी) ने स्थापित किया गया था। कल्पा 6050 मीटर ऊंची चोटी किन्नर कैलाश के निकट स्थित है। यह शिव का पौराणिक सर्दियों का घर है। जब सूरज की किरने बर्फ की परतों पर पड़ती है तो यह यहां का नजारा बहुत सुंदर होता है। समुद्र तल से 2759 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कल्पा, शिमला से 260 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।