-
Advertisement
Kishan Kapoor ने सांसद निधि से कोरोना लड़ाई को दिए 23 लाख, आर्थिक पैकेज का किया स्वागत
धर्मशाला। कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor) ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 23 लाख रुपए की सांसद निधि स्वीकृत की है। इस सांसद निधि से पुलिस व स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए पीपीई किट थर्मल स्कैनर व् अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे। इससे पूर्व भी किशन कपूर ने सांसद निधि से 66 लाख रुपए कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda medical College) और चंबा मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर्स की खरीद के लिए स्वीकृत किए थे। दिल्ली से 10 अप्रैल को लौटने के उपरांत 28 दिन से अधिक होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) पीडियड़ पूरा कर सोमवार को किशन कपूर ने पहली बाद प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सांसदों के वेतन.भत्तों को लेकर फैलाई जा रही अफवाह झूठी है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च 2018 को जब लोकसभा के चुनाव नहीं हुए थे उस समय एक प्रस्ताव था लेकिन वो पारित नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: सरकार के आदेशों का कड़ाई से पालन करें Private School वरना होगी कड़ी कार्रवाई
किशन कपूर ने बताया कि वर्तमान में एक सांसद को प्रति माह 1 लाख 89 हज़ार रुपए मिलते हैं। उसमें से भी 30 प्रतिशत कोरोना वायरस (Corona virus) से लड़ने के लिए दिए गए हैं। किशन कपूर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के केंद्रीय आर्थिक पैकेज का स्वागत किया। उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्यों की ऋण सीमा को सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे राज्यों को अतिरिक्त संसाधन प्राप्त होंगे। इस निर्णय से हिमाचल सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को बहुत बढ़ावा मिलेगा और कोविड 19 के कारण प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के लिए परिकल्पित लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त करने में मदद मिलेगी।