-
Advertisement
रूसी गर्लफ्रेंड संग Truck में छिपकर शिमला में प्रवेश करते पकड़ा गया कुल्लू का युवक; केस दर्ज
शिमला। प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू (Curfew) के बीच एक ट्रक में शिमला में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए एक कुल्लू के युवक और उसकी रूसी गर्लफ्रेंड (Russian girlfriend) को पकड़ लिया गया है। शिमला के एसपी ओमपति जामवाल ने कहा कि वे नोएडा से बिना किसी कर्फ्यू पास के आ रहे थे और उनकी योजना शख्स के निवास स्थान निरमंड पहुंचकर शादी करने की थी। महिला की उम्र 30 वर्ष है जबकि पुरुष की उम्र मात्र 20 वर्ष है। इस मामले में ट्रक (Truck) चालक और क्लीनर को भी पकड़ा गया है। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम लिदिता वोफ निवासी रूस बताया।
यह भी पढ़ें: जंगल में मिला नर कंकाल, लापता Security Guard का होने की आशंका
वहीं युवक की पहचान कुल्लू (Kullu) जिला के निरमंड निवासी जितेंद्र के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नोएडा में रह रहे थे और निरमंड जाने के लिए पिछले कल उन्होंने ट्रक में लिफ्ट ली थी। वहीं ट्रक चालक की पहचान नालागढ़ निवासी हरि कुष्ण व एक अन्य की रवि कुमार निवासी पंचकुला के रूप में हुई है। चालक सहित अन्यों के पास बाहर से हिमाचल आने का पास नहीं था। रूसी महिला को धौली के क्वारंटाइन केंद्र में और तीनों पुरुषों को शोघी में क्वारंटाइन में रखा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बताया कि चारों के विरूद्व आईपीसी की धाराओं 188, 269, 270, 34 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।