-
Advertisement
Luhri Project Phase-1 : अब होगा फाटी, नित्थर व गडेज पंचायतों की भूमि का अधिग्रहण
कुल्लू। शिमला और कुल्लू जिले में सतलुज नदी पर बनने जा रही एसजेवीएन की 210 मेगावाट की लूहरी चरण एक जलविद्युत परियोजना ( Luhri Hydroelectric Project Phase 1) को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब भूमि अधिग्रहण ( land acquisition) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में डीसी डा. ऋचा वर्मा के अनुसार उप तहसील नित्थर के तहत फाटी-नित्थर व गडेज ग्राम पंचायतों के लोगों की क्रमशः 18-09-98 हेक्टेयर व 9-73-58 हेक्टेयर भूमि लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 (210 मैगावाट) निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अधिग्रहण करने को अधिसूचना जारी की गई है। इस संबंध में फाटी के प्रभावित परिवारों के लिए हिमाचल प्रदेश भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्स्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 एवं नियम-7 भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार (मुआवजा, पुनर्वास, पुनर्वासन और विकास योजना) नियम, 2016 के अंतर्गत ड्राफट पुनर्वास और पुनर्यवस्थापन योजना तैयार की गई है। इसे सम्बंधित पंचायतों सहित अन्य विभागों को प्रचार तथा प्रसार के लिए भेजा गया है तथा वेबसाइटों पर भी अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें: केंद्र ने #Himachal को दिया बड़ा तोहफा: लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट मंजूर, मिलेगी 775 करोड़ यूनिट बिजली
अधिसूचना के अनुसार ड्राफ्ट योजना को अंतिम रूप देने से पहले एडीसी एवं प्रशासक एसके पराशर की अध्यक्षता में जन सुनवाई की जाएगी ताकि प्रभावित लोगों के विचार व विमर्श को योजना में सम्मिलित कर इसके प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा सके। इसके अंतर्गत देहरा/नित्थर ग्राम पंचायतों के लोगों की सुनवाई 3 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह नित्थर में की जाएगी जबकि गडेज पंचायत के लोगों के लिए सुनवाई की तिथि 4 दिसम्बर, 2020 प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत गडेज में निर्धारित की गई है। डीसी डा. ऋचा वर्मा ने पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि वह निर्धारित तिथि को नियत स्थान पर समय पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने विचार व सुझाव दें ताकि ड्राफ्ट योजना में सभी के विचारों तथा सुझावों को सम्मिलित कर योजना को अंतिम रूप दिया जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…