-
Advertisement
LT और शास्त्री को जल्द मिलेगा TGT पदनाम, एक हफ्ते में जारी होगी पदोन्नति सूची
शिमला। हिमाचल में एलटी (LT) और शास्त्री को जल्द ही टीजीटी (TGT) पदनाम मिलेगा। साथ ही एक सप्ताह के अंदर पदोन्नति की सूची निकाली जाएगी। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की बैठक सचिवालय शिमला में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) के साथ हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर गहन चर्चा की गई। इसमें शिक्षा मंत्री की तरफ से मुख्यों मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।बैठक में मुख्य रूप से सप्ताह के भीतर पदोन्नति की सूची निकालने की बात कही गई। इसके साथ एलटी और शास्त्री को जल्द टीजीटी पदनाम प्रदान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: #HPSSC_Breaking: टीजीटी मेडिकल व Non Medical सहित इन दो पोस्ट कोड की Answer Key जारी
प्रदेश शिक्षक महासंघ लंबे समय से हजारों एलटी और शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी पदनाम दिए जाने की वकालत करता रहा है। चर्चा के दौरान भविष्य में अस्थाई भर्तियां ना करते हुए एक बार राहत प्रदान करके पीटीए की तर्ज पर एसएमसी (SMC) शिक्षकों के समायोजन की भी मांग रखी गई है। यह जानकारी महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने दी। बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा के साथ प्रांत महामंत्री विनोद सूद, डॉ. मामराज पुंडीर व संजीव कुमार शामिल रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group