-
Advertisement
विस के बाहर महिला कांग्रेस का धावा, महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
शिमला। देश सहित प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर शुक्रवार को महिला कांग्रेस (Mahila Congress) ने शिमला में विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस के इस प्रदर्शन में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए। महिला कांग्रेस ने अपने कार्यालय राजीव भवन से विधानसभा (Vidhan sabha) तक रैली निकाली और महंगाई के लिए प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Govt) को जिम्मेदार ठहराया। महिला कांग्रेस जैनब चंदेल ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: स्कूल बचाने सड़कों पर उतरे बच्चे, सरकार भवन तोड़ बनाना चाहती है शॉपिंग मॉल
केंद्र सरकार (Central Government) महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल हो गई है, जबकि सत्ता में आने से पहले बीजेपी महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते थे। अब बीजेपी सरकार में ही खाद्य पदार्थों सहित हर तरफ चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं और सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। गृहणियों को रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है, मजबूरन महिलाओं को आज सड़कों पर उतरना पड़ा। महिला कांग्रेस के प्रदर्शन में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी सदन छोड़ कर विरोध (Protest) में शामिल हुए और बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई सातवें आसमान में है। सरकार ने लोगों को राहत देने के बजाय महंगाई के बोझ तले दबने के लिए छोड़ दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…