-
Advertisement
Himachal : विवाहिता बोली, ससुराल वाले मांगते हैं दहेज; देते हैं ताने- मामला दर्ज
ऊना। हिमाचल में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज (Dowry) के लिए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला जिला ऊना (Una) के उपमंडल बंगाणा से सामने आया है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत (Complaint) के आधार पर पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना ऊना (Una) के तहत उपमंडल बंगाणा की एक विवाहिता ने अपने पति, दादी सास व ससुर समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal: पुलिस के पास पहुंचा बच्चा बदलने का मामला, जांच के निर्देश
पुलिस को दी शिकायत में बंगाणा की विवाहिता ने बताया कि अप्रैल 2019 को मेरी शादी नंगल के युवक से हुई थी। शादी के बाद मेरा पति मुंबई चला गया, जबकि दादी सास, व ससुर दहेज को लेकर ताने मारने लगे। इसके अलावा दो रिशतेदार भी दहेज को लेकर बोलने लगे। विवाहिता ने बताया कि रिशतेदारों की बातों में आकर पति भी मुझे दहेज के लिए तंग करने लगा। जिससे में मानसिक व शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित (Harassing) हुई। डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group