-
Advertisement
MC Stan का Concert रद्द, बिग बॉस विनर को मिली मारने की धमकी?
एमसी स्टेन, भारत के दौरे पर हैं। वह देश भर में संगीत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और सभी जगह हाउसफुल हैं। हालांकि, एमसी स्टैन के भारत टूर में रुकावट आ गई हैं नागपुर के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट के आयोजन का विरोध किया है। बीती रात इंदौर में एमसी स्टेन का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। रैपर बिग बॉस में अपनी जीत के बाद से ही दर्शकों के बीच अलग जगह बना चुके हैं लेकिन अब उनके कॉन्सर्ट रद्द होने की खबर प्रशंसकों के लिए काफी चिंता का विषय बन गई हैं।
इंदौर में लोगों ने किया हंगामा ,लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल
क्योंकि इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों ने पहुंच कर इतना हंगामा किया कि लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल करना पड़ा। इसके साथ ही रैपर के साथ हाथापाई की भी खबरें सामने आई हैं। एससी स्टैन के फैंस का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर भड़क उठा है। रैपर के फैंस ने ट्विटर पर आई स्टैंड विद एमसी स्टैन ट्रेंड करा दिया है।
Stan ki public ke hote hue stan ko koi touch bhi nhi kr skta
PUBLIC STANDS WITH MC STAN pic.twitter.com/TvK1aSZYDS
— MC Stan (@mcstanarmy86) March 17, 2023
दरअसल, एमसी स्टैन का 17 मार्च को रैपर का इंदौर में एक लाइव शो था। शो के लिए दर्शकों ने हजारों की संख्या में टिकट बुक भी कर लिए थे, लेकिन कुछ लोगों को इससे आपत्ति थी। उनका तर्क था कि रैपर अपने गानों में गाली-गलौज और महिलाओं को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। तो कुछ का आरोप था कि स्टैन अपने रैप सॉन्ग्स में ड्रग्स को प्रमोट करते हैं जिससे युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ता है।
Haq Se Stanny
EndTak MCStanPUBLIC STANDS WITH MC STAN#MCStan pic.twitter.com/1vYTpiUiOv
— MC STΔN (@StanHaqse69) March 17, 2023
स्टैन के साथ मंच पर ही हाथापाई की गई और अब उनके फैंस को इसे लेकर गुस्सा आ गया है। उनका कहना है कि अगर इस देश में सिंगर और रैपर सेफ नहीं हैं तो कहां की डेमोक्रेसी है? लोगों का कहना है कि रैपर के साथ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्विटर पर PUBLIC STANDS WITH MC STAN ट्रेंड हो रहा है।