-
Advertisement
वीरेंद्र कंवर बोले: सहकारी सभाओं में होने वाली गड़बड़ियों पर #HP_Govt सख्त, करेगी कड़ी कार्रवाई
ऊना। हिमाचल प्रदेश में कुछ सहकारी सभाओं में सामने आ रही गड़बड़ियों पर प्रदेश सरकार (State Govt) कड़ी कार्रवाई कर रही है। यह बात आज कृषि एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को 67वें सहकारिता सप्ताह समारोह में कही। बता दें कि सहकारिता का जनक माने जाने वाले जिला ऊना (Una) में 67वें सहकारिता सप्ताह का आयोजन कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चलोला गांव में किया गया। इस समारोह में कृषि एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। मुख्यातिथि ने सहकारिता ध्वज फहराकर कार्यक्रम का आगाज किया।
यह भी पढ़ें: सहकारी सभाओं के ऋण दोषी नहीं लड़ पाएंगे #Panchayat Election, सरकार कर रही विचार
वहीं, समारोह में सहकारिता आंदोलन के समक्ष आ रही चुनौतियों और उनसे निपटने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virendra Kanwar) ने कहा कि ऊना सहकारिता आंदोलन का जनक है। सहकारिता युवा पीढ़ी को रोजगार और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है और सरकार युवाओं को सहकारिता आंदोलन से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं सहकारी सभाओं में सामने आ रही गड़बड़ियों के मामलों को लेकर कंवर ने कहा कि सरकार मामलों को लेकर चिंतित है और आने वाले दिनों सहकारिता क्षेत्र में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ चर्चा कर मूल परिवर्तन किये जायेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group