-
Advertisement
हिमाचल: डंडों से पीट कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किया लहूलुहान, मामला दर्ज
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में सास बहू ने मिलकर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi worker) को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामला उपमंडल गगरेट (Gagret) के मवा सिंधियां गांव से सामने आया है। बताया जा रहा है कि अमरूद का पेड़ काटने को लेकर इनमें कहासुनी हुई, जो बहसबाजी तक पहुंच गई और फिर देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि महिलाओं के बीच हाथापाई (Beating Case) शुरू हो गई। हालांकि ग्राम पंचायत उप-प्रधान ने एक बार बीच.बचाव करके उन्हें छुड़ाया, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सबक सिखाने के लिए महिला अपनी बहू के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गई।
यह भी पढ़े:पेड़ काटने से रोका तो वन काटूओं ने फॉरेस्ट गार्ड पर कर दिया हमला
बताया जा रहा है कि सास और बहू ने मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बुरी तरह से डंडे से पिटाई कर दी। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लहूलुहान हो गई। घायल अवस्था में महिला को सिविल अस्पताल गगरेट लाया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने महिला को बयान देने अनफिट करार दिया है। वहीं गगरेट पुलिस ने उपप्रधान के बयान के आधार पर महिला व उसकी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।