-
Advertisement
सांसद राघव चड्ढा ने मंगेतर परिणीति चोपड़ा साथ अल सुबह श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा जल्द ही शादी करने वाले हैं। वे अपनी मंगेतर परिणीति चोपड़ा के साथ अमृतसर पहुंचे और अलसुबह श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और अपने भविष्य के लिए अरदास की। इस दौरान परिणीति चोपड़ा ऑफ वाइट क्रीमिश सूट और राघव कुर्ता-पायजामा और जैकेट में नजर आए। उन्होंने गोल्डन टैंपल की परिक्रमा की और गुरुघर में माथा भी टेका। बताया जा रहा है कि दोनों देर शाम ही अमृतसर पहुंच गए थे और सुबह तकरीबन पांच बजे से पहले ही हरमंदिर साहिब में उन्होंने माथा टेका।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी। सगाई के बाद दोनों शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं और पिछले दिनों दोनों को राजस्थान में वेडिंग वेन्यू की सिलेक्शन करते हुए देखा गया था। बताया जा रहा है कि दोनों शादी के लिए वेन्यू सिलेक्ट आए थे। दोनों ने डेस्टीनेशन वेडिंग का प्लानिंग की है। हालांकिअभी तक अपनी शादी की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अटकलें हैं कि शादी सितंबर या नवंबर में होगी।