-
Advertisement
नागार्जुन चट्टान ने डराई छोटी काशी, 25 परिवारों को घर खाली करने के नोटिस
मंडी। हिमाचल में हो रही बारिश (Rain) ने भारी तबाही मचाई है। ताजा मामला मंडी जिला से सामने आए हैं। लगभग 10 वर्षों के बाद मंडी शहर को एक बार फिर नागार्जुन चट्टान (Nagarjuna Rock) ने डरा दिया है। मंडी शहर के टारना वार्ड की पहाड़ी पर स्थित इस चट्टान के पास वाली जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें आने से साथ लगते 25 घरों को खाली करने का फरमान (Notice) जारी कर दिया गया है। कुछ परिवारों को प्रशासन ने शरण दी है जबकि कुछ अपने पड़ोसियों या रिश्तेदारों की शरण में चले गए हैं। चट्टान के पास वाली सारी जमीन को प्रशासन ने बड़े-बड़े तिरपालों से ढक दिया है, ताकि पानी के रिसाव को रोका जा सके और खतरे को टाला जा सके। वहीं पुलिस बल को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि हर स्थिति पर नजर रखी जा सके।
10 वर्ष पहले भी हुआ था कुछ ऐसा
लगभग 10 वर्ष पहले भी इस चट्टान के पास कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था। उन दिनों भी बरसात के मौसम के कारण ऐसी ही दरारें आई थी और घर खाली करवाए गए थे। बाद में प्रशासन ने चट्टान की रोकथाम के लिए लोहे की बड़ी-बड़ी गाडरें लगाई थी। कुछ वर्ष पूर्व भी इस चट्टान से ऐसा ही खतरा मंडराने लगा था, लेकिन उस वक्त स्थिति थम गई थी, इस बार फिर से यहां डर पैदा हो गया है।
चट्टान के ठीक नीचे है विराजमान हैं भगवान हनुमान
इस चट्टान के ठीक नीचे हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। कहीं न कहीं इस चट्टान को आस्था के साथ जोड़कर भी देखा जाता है। यही कारण है कि आज दिन तक इसे तोड़ा नहीं जा सका है। अभी भी प्रशासन इस चट्टान को यहीं पर सुरक्षित रखने के उपाय खोज रहा है।
घर खाली करवा रहे हैं और उपाय ढूंढ रहे हैं
एसडीएम (SDM) सदर रितिका ने बताया कि चट्टान के पास आई दरारों के चलते घरों को खाली करवाया जा रहा है और लोगों की सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं चट्टान को रोकने के उपार तलाशे जा रहे हैं। प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group