-
Advertisement
नागपुर प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग व्यास संग मिलकर बनाया 5000 Bed का Quarantine Center
नागपुर। पूरे भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच हर कोई इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में अपनी-अपनी तरफ से भरपूर योगदान देने का प्रयास कर रहा है। इस सब के बीच नागपुर नगर निगम ने राधास्वामी सत्संग व्यास ट्रस्ट (Radhaswami Satsang Vyas Trust) के साथ मिलकर ट्रस्ट के परिसर में 5,000 बेड का क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) बनाया है। नगर निगम के पीआरओ मनीष सोनी ने बताया कि यह महाराष्ट्र का सबसे बड़ा और देश में सबसे बड़े क्वारंटाइन सेंटर्स में से एक है। निगम आयुक्त तुकाराम मुंढे ने कहा कि नगर निगम येर्ला के पास स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में विशाल ‘कोविड-19 केंद्र’ बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत-चीन Border पर बेहद नीचे उड़ान भरता देखा गया चीनी चॉपर; India ने उतारे लड़ाकू विमान
शहर में अभी कोविड-19 मरीजों की संख्या 300 से भी कम, फिर भी तैयारी पूरी
उन्होंने कहा, ‘हम पहले ही 500 बिस्तर स्थापति कर चुके हैं और 2,500 और बिस्तरों का प्रावधान कर चुके हैं। अगर आवश्यकता बढ़ी तो इसे 5,000 बिस्तर तक बढ़ाया जा सकता है। अचानक मामलों में वृद्धि होने के मद्देनजर यह प्रबंध किया गया है।’ शहर में पहले ही कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए कई चिकित्सा केंद्र कार्यरत हैं। मुंढे ने कहा कि नए केंद्र की वर्तमान में आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि शहर में अभी कोविड-19 मरीजों की संख्या 300 से भी कम है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी की हालत गंभीर; Brain एक्टिव करने के लिए सुनाए जा रहे उनके फेवरेट गाने
बीते 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में 1230 नए मामले सामने आए हैं
उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के लक्षण और प्राक-लक्षण वाले लोगों को इन केंद्रों में लाया जाएगा। इसके बाद इन लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे केंद्र में बने पृथक-वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा।’ आयुक्त ने कहा कि हर 100 बिस्तर के लिए 20 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जिनमें चिकित्सा, अर्द्धचिकित्सा और अन्य सहायता कर्मचारी शामिल रहेंगे। गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में 1230 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। अब महाराष्ट्र में कुल Covid-19 मरीजों की संख्या 23 हजार से अधिक है।